हम यहाँ बवासीर से तुरंत आराम के लिए वर्षों पुराने घरेलू नुस्खों की सटीक जानकारी दे रहे है। जिससे आप को बवासीर के दर्द और बीमारी में तुरंत आराम मिलेगा ।
बवासीर दो प्रकार की होती है –
1 ) खूनी बवासीर – खूनी बवासीर में मस्से खूनी सुर्ख होते है और उनसे खून गिरता है।
2 ) बादी वाली बवासीर – बादी वाली बवासीर में मस्से काले रंग के होते है और मस्सों में खाज पीडा और सूजन होती है। घाव बढ़ने पर भगन्दर या फिस्टुला की शक्ल ले लेता हैं। बहुत समय तक ऐसी समस्या रहने पर कैंसर का रूप ले लेती हैं जिसे रेक्टल कैंसर कहते हैं।
उपाय –
आप 1 गिलास ठंडे गाय के दूध में एक नींबू का पूरा रस मिलाकर मिश्रण बनाए। आप इस मिश्रण के फटने से पहले तुरंत ही इसे पीले। दूध ना फटे, इसके लिए आप एक नींबू का रस निकालकर बाजू में रख ले। दूध में नींबू का रस डाले और तुरंत ही दूध को पीले। याद रहे की फ्रीज़ में रखे हुए दूध का उपयोग बिल्कुल भी ना करें। यदि दूध फ्रीज़ में रखा हुआ हैं, तो आप उसे उबाल ले और फिर पंखे के नीचे रख कर ठंडा करले। जब दूध पूरी तरह से ठंडा होजाए, तब इसका उपयोग करें। यह मिश्रण आपको सुबह खाली पेट लेना हैं।
इस मिश्रण को आप 15 दिन, 1 माह या 3 माह तक ले सकते हैं। अगर आप की बवासीर या भगन्दर की समस्या को बहुत लंबा समय नहीं हुआ हैं। तो आप इस मिश्रण को 10 से 15 दिन ले सकते हैं, आप की ये समस्या जड़ से ख़त्म हो जाएगी।आपको ये मिश्रण उस समय तक लेना हैं, जब तक आप पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते। ये मिश्रण आप 3 माह तक ले सकते हैं। कितनी भी पुरानी बवासीर या भगन्दर हो 100 % ठीक हो जाएगा।