देवों में देव, महादेव को प्रसन्न करना बहुत ही आसान हैं। अगर आपके पास कुछ नही हैं, तो भी अगर आप पूरे श्रद्धा भाव से मात्र एक लोटा जल, बेलपत्र और 4 चावल के दाने भी महादेव को अर्पित करें तो उन्हें प्रसन्न किया जा सकता है। इसके लिए किसी विशेष पूजन विधि की आवश्यकता नहीं है।
महाशिवरात्रि की अत्यंत आसान पूजन विधि।
अगर आप घर में पूजा कर रहे हैं, तो सबसे पहले आप अपने हाथ से एक मिट्टी का शिवलिंग बनाए। महाशिवरात्रि के दिन इस शिवलिंग का महत्व प्राणप्रतिष्ठित शिवलिंग के समान होता हैं, और इसका अभिषेक करने पर महादेव अति प्रसन्न होते हैं।
पूजा प्रारम्भ करने से पहले भगवान गणेश की पूजा करके आशीर्वाद माँगा जाता है। उसके बाद भगवान शिव के अभिषेक का प्रथम चरण शुरू करें। अगर आपको अभिषेक की कोई सामग्री नहीं मिल रही हैं या कुछ कम सामग्री है, तो इसका अर्थ ये बिलकुल नहीं है की महादेव आपसे प्रसन्न नहीं होगे या आपकी पूजा स्वीकार नहीं करेंगे। आपको सामग्री जो भी मिल पाए, उसके साथ बस पूरे श्रद्धा भाव से अभिषेक करे।
अभिषेक की सामग्री
- जल, दूध, दही, गंगा जल, गन्ने का रस, शहद, भूरा, शक्कर, घी ।
- चावल, चंदन, भस्म, कर्पूर ।
- बिल्वपत्र, आकड़े का फूल, रामी वृक्ष के पत्ते ।
- धतूरा, भांग ।
- दीपक, तेल, रूई, धूपबत्ती ।
- पंचामृत ( दूध, दही, गंगा जल, शहद, भूरा, शक्कर )
- फल, मिठाई, नारियल ।
अभिषेक के बाद हवन करें :
अभिषेक पूर्ण करने के बाद शिव मंत्र और पार्वती मंत्र से हवन करे, और दोनों मंत्रो का उच्चारण करते हुए 11-11 या 21-21 बार आहुति दे।
शिव मंत्र : ॐ नम: शिवाय
पार्वती मंत्र : ऊँ गौरये नमः